जनजीवन ब्यूरो / अहमदाबाद । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एकमाह के भीतर तीसरी बार शनिवार को गुजरात पहुंचे। मोदी दो दिनों तक गुजरात में रहेंगे और कई परियोजनाओं का आधारशिला रखेंगे। अपने दौरे की शुरूआत मोदी ने द्वारका से की। द्वारकाधीश मंदिर से निकलते समय एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला। पीएम की नजर अपने एक पुराने दोस्त पर पड़ी। इस पर मोदी ने काफिला रोककर अपने पुराने मित्र से मुलाकात की।
हरिभाई पीएम मोदी के पुराने मित्र हैं। वह 52 साल से संघ से जुड़े रहे हैं। मोदी के साथ भी उनका लंबा जुड़ाव रहा है। बताया जा रहा है कि संघ के लिए काम करते समय मोदी और हरिभाई एक ही कमरे में रहते थे। शनिवार को मोदी और उनके पुराने दोस्त से मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें प्रधानमंत्री बड़ी आत्मीयता से दोस्त से मिलते दिखते हैं। हरिभाई ने बताया कि पीएम मोदी को पता था कि उनकी पत्नी का हाल ही में देहांत हो गया। पीएम ने उनसे अपनी संवेदना भी व्यक्त की।
पीएम ने ओखा और बेट द्वारका के बीच पुल का शिलान्यास किया। इस दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी उनके साथ थे। इससे पहले सुबह करीब 10:45 बजे पीएम ने द्वारकाधीश मंदिर में पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। पुजारियों ने करीब 10 मिनट तक द्वारकाधीश की पूजा कराई। चरण पादुका की पूजा के बाद पीएम ने भगवान के भव्य रूप के दर्शन किए। उन्होंने फलों आदि का चढ़ावा भी चढ़ाया।
पूजा के बाद मंदिर परिसर में पीएम ने लोगों से भी मुलाकात की। इस दौरान उनसे हाथ मिलाने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। पीएम ने सभी का अभिवादन किया। गुजरात के सीएम विजय रुपानी भी उनके साथ थे। पश्चिम गुजरात में बना यह मंदिर करीब 2500 साल पुराना है। मान्यता है कि भगवान कृष्ण ने मथुरा छोड़ने के बाद यहीं अपनी नगरी बसाई थी। पीएम द्वारका में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इसी साल होने वाले गुजरात के विधानसभा चुनावों को देखते हुए यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इससे पहले पीएम ने खुद ट्वीट कर अपने दौरे के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं आज और कल गुजरात में रहूंगा, जहां पूरे राज्य में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम में शामिल होऊंगा।’ मोदी ने आगे बताया कि वह सबसे पहले द्वारकाधीश मंदिर में दर्शन से शनिवार के कार्यक्रमों की शुरूआत करेंगे। मोदी यहां ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले एक चार लेन के केबल पुल की भी नींव रखेंगे। इस प्रॉजेक्ट की लागत करीब 962 करोड़ रुपये होगी।
बताया जा रहा है कि गुजरात दौरे के दौरान पीएम लगभग 6 हजार करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। 14 सितंबर को ही मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की नींव रखी थी। इसके बाद, 17 सितंबर को अपने बर्थडे के मौके पर भी राज्य में थे। यहां उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया और एक रैली को संबोधित किया था।