अमलेंदु भूषण खां / नई दिल्ली । गुजरात में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने ही वाला है। आशा की जा रही है कि चुनाव आयोग दीपावली के बाद चुना की घोषणा कर देगा। बदलते माहौल और खोती लोकप्रियता के कारण नरेंद्र मोदी को गुजरात चुनाव जीतना आसान नहीं लग रहा है। माना जा रहा है कि इसी भय के कारण पीएम नरेंद्र मोदी महीनेभर के अंदर तीसरी बार गुजरात के दौरे पर पहुंच गए हैं। दो दिवसीय गुजरात दौरे के तहत शनिवार को पहुंचे मोद अपने गृहनगर वडनगर के अलावा द्वारका, गांधीनगर और भरूच भी जाएंगे। पीएमओ के अनुसार मोदी कई नए प्रॉजेक्ट्स की आधारशिला रखेंगे। कांग्रेस ने चुनाव से ऐन पहले पीएम के दौरों और नए प्रॉजेक्ट्स को लेकर कई सवाल उठाए हैं।
14 सितंबर को ही मोदी ने अपने जापानी समकक्ष शिंजो आबे के साथ अहमदाबाद में बुलेट ट्रेन की नींव रखी थी। इसके बाद, 17 सितंबर को अपने बर्थडे के मौके पर भी राज्य में थे। यहां उन्होंने सरदार सरोवर बांध का उद्घाटन किया और एक रैली को संबोधित किया। इसके तीन हफ्ते बाद, पीएम दोबारा से आज राज्य में होंगे। प्रॉजेक्ट्स के उद्घाटन के अलावा, वह एक रैली को भी संबोधित करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि पीएम अभी कम से कम एक बार और गुजरात आएंगे और चुनावी तारीखों के ऐलान से ऐन पहले कुछ और नए प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। मोदी की अपने गृह राज्य में लगातार उपस्थिति को चुनाव से जोड़कर देखा जाना लाजिमी है। माना जा रहा था कि जीएसटी के कुछ प्रावधानों की वजह से राज्य के कारोबारी तबके में नाराजगी थी। शुक्रवार को जीएसटी काउंसिल के फैसलों से सूरत और दूसरे शहर के कारोबारियों में बीजेपी को लेकर नरमी आना तय है। अच्छी बात यह है कि यह फैसला मोदी के दौरे से ऐन पहले लिया गया। विपक्षी पार्टी कांग्रेस राज्य में विकास के मुद्दे को भुनाने की कोशिश कर रही है। ऐसे में मोदी द्वारा धड़ाधड़ शुरू किए जा रहे प्रॉजेक्ट्स को विपक्ष को काउंटर करने की रणनीति से जोड़कर देखा जा रहा है।
पीएम दौरे की शुरुआत द्वारका से करेंगे। यहां वह द्वारकाधीश मंदिर में प्रार्थना के लिए जाएंगे। दौरे पर वह चोटिला, गांधीनगर, वडनगर और भरूच भी जाएंगे।
मोदी यहां ओखा को बेट द्वारका से जोड़ने वाले एक चार लेन के केबल पुल की भी नींव रखेंगे। इस प्रॉजेक्ट की लागत करीब 962 करोड़ रुपये होगी। इसके बाद, वह एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद मोदी राजकोट से 27 किमी दूर स्थित हिरासर जाएंगे। वह यहां एक एयरपोर्ट की आधारशिला रखेंगे। इस प्रॉजेक्ट को राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया मिलकर डिवेलप करेंगे। इस प्रॉजेक्ट की लागत करीब 1405 करोड़ रुपये है, जिसके 2021 तक पूरा होने की उम्मीद है।
मोदी छह लेन वाले अहमदाबाद-राजकोट हाइवे और चार लेन वाले राजकोट-मोरबी हाइवे की आधारशिला रखेंगे।
पीएम सुरेंद्रनगर स्थित सुरसागर डेयरी में ऑटोमैटिक मिल्क प्रॉसेसिंग और पैकेजिंग प्लांट का उद्घाटन करेंगे। शहर के 4 जोन में नियमित पानी की आपूर्ति के लिए पाइपलाइन की भी शुरुआत करेंगे।
इसके बाद पीएम गांधीनगर स्थित पलज गांव जाएंगे। यहां वह 397 एकड़ में फैले अत्याधुनिक आईआईटी कॉम्प्लेक्स को देश को समर्पित करेंगे। केंद्र की पहल डिजिटल इंडिया के तहत इस संस्थान में ग्रामीण क्षेत्र के 6 करोड़ लोगों को शुरुआती डिजिटल शिक्षा देने की योजना है। यहां भी मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
राजभवन में एक रात गुजारने के बाद अगले दिन मोदी अपने गृह नगर वडनगर जाएंगे। यहां वह GMERS मेडिकल कॉलेज देश को समर्पित करेंगे। पीएम बनने के बाद मोदी अपने जन्मस्थान पर पहली बार जाएंगे। वह हिम्मतनगर में भी एक अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मिशन इंद्रधनुष के तहत एक टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे और आशा स्वास्थ्य कर्मियों को दवाएं वितरित करेंगे।
हिम्मतनगर के बाद वह भरूच जाएंगे। यहां वह नर्मदा नदी पर 4337 करोड़ रुपये के लागत से बनने वाले बैराज की नींव रखेंगे। इसके बाद मोदी गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स ऐंड केमिकल्स जाएंगे। यहां वह करीब 600 करोड़ रुपये के प्रॉजेक्ट्स की शुरुआत करेंगे। इसके बाद, वह सूरत के उद्धना से बिहार के जयनगर तक चलने वाली अंत्योदय एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे।