ADVERTISEMENT
जनजीवन ब्यूरो /गाजियाबाद, भारतीय वायुसेना अपनी 85वीं सालगिरह मना रही है। इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर वायुसेना के लड़ाकू विमानों, और हेलीकॉप्टरों ने फ्लाई पास्ट किया। पहली बार नौ हॉक विमानों के अलावा सूर्यकिरण के साथ देसी एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर की टीम ‘ध्रुव’ ने भी भी आसमान में अपनी कलाबाजियां दिखाईं।
इस मौके एक बार फिर वायुसेना प्रमुख बीएस धनोआ ने पड़ोसी देशों पर निशाना साधा है।भारतीय वायु सेना (आईएएफ) युद्ध के लिए हर समय तैयार रहती है।हम अधिग्रहण, आधुनिकीकरण, स्वदेशीकरण के साथ शांति की इच्छा के बावजूद शॉर्ट नोटिस मिलने पर भी लड़ने के लिए तैयार है।”उन्होंने यह टिप्पणी अरुणाचल प्रदेश के हेलीकॉप्टर दुर्घटना में वायुसेना के पांच कर्मियों व दो सैन्य कर्मियों की मौत होने के दो दिन बाद की है।