जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा है कि सीबीएसई की दसवीं कक्षा में बोर्ड परीक्षा को फिर से अनिवार्य किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की है कि सीबीएसई स्कूलों के 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को भी केन्द्रीय परीक्षा देनी होगी।
जो छात्र इसमें फेल हो जाएंगे उन्हें उनकी कक्षा में ही रोक दिया जाएगा। हालांकि उन्हें कम्पार्टमेंट या इंप्रूवमेंट परीक्षा देने का मौका दिया जाएगा। यदि कोई छात्र इसमें भी फेल हो गया तो उसे पिछली कक्षा में ही रुकना पड़ेगा।
वर्तमान में सीबीएसई के स्कूलों में 8वीं तक के छात्रों को खराब मार्क्स के बावजूद अगली कक्षा में प्रमोट कर दिया जाता है। केंद्रीय मंत्री ने बताया कि केंद्र सरकार के इस फैसले को 25 राज्यों द्वारा स्वीकृति दी जा चुकी है।
ADVERTISEMENT