जनजीवन ब्यूरो / बारामूला । सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जम्मू-कश्मीर के बारामूला में हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के ऑपरेशन कमांडर अबू खालिद मारा गया । खालिद पिछले हफ्ते बीएसएफ कैंप पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था।
डीजीपी एसपी वैद्य ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि आतंकियों ने सेना के गश्ती दल पर हमला किया था। तीन अक्टूबर को श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब स्थित बीएसएफ कैंप पर आतंकवादियों ने हमला कर दिया था। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने हमला करने वाले तीन आतंकवादियों को मार गिराया था लेकिन इसके कमांडर की तलाश जारी थी।
इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भारतीय फौज रोजाना पांच-छह आतंकवादियों को ढेर कर रही है। उन्होंने कहा कि भारत-पाकिस्तान सीमा पर भी सीजफायर का उल्लंघन होने पर मुंहतोड़ जवाब देने को कहा गया है। सेना से साफ कहा गया है कि यदि पाकिस्तानी फौज सीजफायर का उल्लंघन करती है तो जवाब देने में देर ना करें।
गौरतलब है कि आतंकियों ने बीएसएफ की 182वीं बटालियन को निशाना बनाकर यह हमला किया था। आतंकी कैंपस के अंदर मौजूद एक बिल्डिंग में घुस गए थे। कई घंटों तक चले ऑपरेशन के बीद तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया।