जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव मौर्य सहित भाजपा के कई दिग्गज नेता आज कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ अमेठी पहुंचे हैं।
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं, मोदी जी के तीन साल का हिसाब मांगते हो, अमेठी आपकी तीन पीढ़ियों का जवाब मांगती है।अमेठी की जनता का हृदय से धन्यवाद करने के लिए यहां पर उपस्थित हुआ हूं। बोले जीता हुआ प्रत्याशी तो कभी न आए, लेकिन हारा हुआ प्रत्याशी अमेठी को गले लगा ले। यहीं वजह है कि पांच में से चार सीटें बीजेपी जीती है।
वहीं रैली में बोलते हुए सांसद स्मृति ईरानी ने अपने भाषण में राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। साढ़े तीन साल पहले मैं अमेठी आई तो यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मन से स्वागत किया। मेरे जीवन का सबसे बड़ा सौभाग्य यह है कि मैं पार्टी में एक कार्यकर्ता बनकर आई और आज अमेठी की दीदी बन गई हूं।ईरानी ने राहुल पर वार करते हुए पिपरी गांव का उदाहरण देते हुए कहा कि इस संसदीय क्षेत्र के लोग उनसे मिल नहीं सकते हैं। अमेठी का नाम सुनकर उन लोगों को सांप सूंघ जाता है जो देशभर में घूमकर विकास नहीं होने की बात कहते हैं।