ADVERTISEMENT
मृत्युंजय कुमार / नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार कहा कि जाली नोट आतंकवाद के लिए ऑक्सिजन के रूप में काम करते हैं। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के नए मुख्यालय का उद्घाटन करते हुए सिंह ने कहा कि कोई भी सभ्य देश अपनी सरजमीं से आतंकवाद को फलने फूलने देना स्वीकार नहीं कर सकता है।
उन्होंने कहा कि आतंकवाद एक अभिशाप है और कोई भी सभ्य देश इसे स्वीकार नहीं कर सकता। राजनाथ ने कहा कि जाली मुद्रा आतंकवाद को बढ़ाने में सहयोग करती है और उच्च गुणवत्ता वाले जाली नोट आतंकवाद के लिए ऑक्सिजन के रूप में काम करते हैं।