जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । फिल्म अभिनेता अनुपम खेर को फिल्म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) का नया चेयरमैन नियुक्त किया गया है। वह गजेंद्र चौहान का स्थान लेंगे। बता दें कि चौहान की नियुक्ति काफी विवादित रही थी। गजेंद्र चौहान ने अनुपम खेर को चेयरमैन बनाए जाने पर खुशी जताई है। यह संस्थान सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अधीन है।
500 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अनुपम खेर कई विदेशी फिल्मों में भी अपनी दमदार भूमिका से वाहवाही लूट चुके हैं। नैशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में ऐक्टिंग का प्रशिक्षण लेने वाले अनुपम थिअटर का भी लंबा अनुभव रखते हैं।
अनुपम खेर की पत्नी और बीजेपी सांसद किरण खेर ने इस फैसले पर खुशी जताई। उन्होंने हमारे सहयोगी चैनल ‘टाइम्स नाउ’ से बातचीत करते हुए कहा, ‘मुझे अनुपम खेर पर बहुत गर्व है। वह अच्छे से इस भूमिका को निभाएंगे। मैं सरकार और मोदी जी का आभार जताती हूं।’ हालांकि उन्होंने कहा कि किसी भी संस्था के अध्यक्ष की कुर्सी कांटों के ताज के समान होती है।
बता दें कि हाल ही में सरकार ने सेंसर बोर्ड के चेयरमैन पहलाज निहलानी को हटाकर प्रसून जोशी को जिम्मेदारी सौंपी है। निहलानी भी लंबे समय से विवादों में बने हुए थे।
सुभाष घई, मुधर भंडारकर, अशोक पंडित सहित कई डायरेक्टर्स ने इस फैसले पर खुशी जताई है। सुभाष घई ने कहा, ‘वह इस पद के लिए उपयुक्त हैं और मैं इसका स्वागत करता हूं। जो आपको गाइड करे वह अच्छा होना चाहिए। अनुपम अच्छे शिक्षक साबित होंगे।’