जनजीवन ब्यूरो / दार्जिलिंग । पुलिस और बिमल गुरंग के बीच हुए झड़प में कई पुलिसकर्मी दार्जिलिंग में घायल हो गए हैं। पश्चिम बंगाल एक बार फिर इस झड़प के कारण चर्चा में है। आपको बता दें कि दार्जिलिंग में पुलिस ने गैरकानूनी रूप से चल रहे हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड किया इसके बाद से ही पुलिस से झड़प शुरु हो गई है।
दार्जिलिंग की पहाड़ियों के जंगल में गोरखा जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) के सुप्रीमो बिमल गुरंग के समर्थकों और पुलिस के बीच झडप में एक उप निरीक्षक सहित कई पुलिस कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि यह झड़प सुबह पांच बजे उस समय शुरु हुई जब पुलिस के एक खोजी दल ने पातलेबास क्षेत्र के निकट जंगल के भीतर एक ठिकाने पर छापा मारा।
इस ठिकाना गुरंग समर्थकों का गढ़ माना जाता है। गुरंग के इस इलाके में छिपे होने की सूचना पर पुलिस ने ऐक्शन लिया। जीजेएम नेता के समर्थकों ने पुलिस पर गोलियां भी चलाई। मुठभेड़ अभी भी जारी है।
गौरतलब है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत अगस्त में गुरंग पर मामला दर्ज हुआ था। उन पर दार्जिलिंग और आस-पास के क्षेत्रों में हुई बम विस्फोट की घटनाओं में शामिल होने का आरोप भी है।