जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दो मासूम बच्चे मालगाड़ी में खेलते हुए चढ़ गए और कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन तक पहुंच गए लेकिन इससे पहले कुछ अनहोनी होती, पुलिस ने बच्चों को परिवार से मिलवा दिया । 4 और 6 साल के भाई-बहन हरियाणा के रोहतक से मालगाड़ी में चढ़ गए थे । पुलिस को उनके परिवार से संपर्क करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा । दोनों मासूम अपने घर का पता नहीं बता पा रहे थे लेकिन पुलिस लगातार जुटी रही और आखिर रोहतक के पीजीआईएमएस थाने में कॉल करने पर पुलिस को सफलता मिली ।
पुलिस के मुताबिक, दोनों मासूम बच्चे परिवार के साथ रोहतक में रहते हैं। 6 अक्टूबर की शाम दोनों बच्चे खेल रहे थे। इसी बीच एक मालगाड़ी रेलवे ट्रैक पर आकर रुक गई। छिपने के चक्कर में दोनों मासूम बच्चे खेलते हुए मालगाड़ी के डिब्बे में चढ़ गए। अचानक गाड़ी चल दी। बच्चे सीधे पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंच गए । फिर कश्मीरी गेट साइड मेट्रो स्टेशन आ गए । अनजान से शहर में दोनों मासूम स्टेशन के बाहर गुमसुम बैठे थे । रात को करीब साढ़े दस बजे वहां से गुजर रहे सब इंस्पेक्टर सतेंद्र की नजर पड़ी तो बच्चों के पास गए।