जनजीवन ब्यूरो / पुष्कर । राजनीति एक ऐसा क्षेत्र हैं जिसके प्रति ब्यूरोक्रैट्स से लेकर आम आदमी तक आकर्षित होने से बच नहीं पाते। पहले जहां IAS बनने, बैंक की नौकरी पाने या राज्यसेवा आयोग की परीक्षा पास करने के लिए कोचिंग या प्रशिक्षण दिया जाता था आज विधायक और सांसद बनने का भी प्रशिक्षण उपलब्ध है। राजस्थान के पुष्कर में एक ऐसा अनोखा स्कूल है, जहां विधायक बनने की ट्रेनिंग दी जाती है। इस स्कूल में इसी हफ्ते एक स्पेशल ट्रेनिंग कैंप भी शुरू हो रहा है जिसमें युवाओं को विधायक बनने की ट्रेनिंग दी जाएगी। कैंप का आयोजन एक एनजीओ द्वारा कराया जा रहा है, जिसका उद्देश्य प्रदेश में वैकल्पिक राजनीतिक माहौल तैयार करना होगा।
एनजीओ अभिनव राजस्थान के संस्थापक डॉ. अशोक चौधरी ने बताया कि यह ट्रेनिंग कैंप एक अभियान की शुरुआत है जो 14-15 अक्टूबर को पुष्कर में विधायक ट्रेनिंग कैंप से शुरू होगी। अब तक राज्य भर से 250 से अधिक लोग इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं। इस शिविर का उद्देश्य जनप्रतिनिधि चयन और चुनाव प्रक्रिया से जुड़ी बुनियादी जानकारी देना और लोगों के भ्रमों को तोड़ना है।
अशोक ने बताया कि इस कैंप के बाद जमीनी स्तर पर काम शुरू होगा। ट्रेनिंग में भाग लेने वालों को अपने-अपने इलाके में काम करने को कहा जाएगा, जिसका फीडबैक और टेस्ट हर दो महीने में होगा।
IAS की नौकरी छोड़कर सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता बने डॉ. अशोक चौधरी के अनुसार स्वस्थ और असली लोकतंत्र की स्थापना के लिए योग्य लोगों का विधानसभा में पहुंचना जरूरी है। इस कैंप में किसी भी पार्टी या विचारधारा से जुड़े लोग भाग ले सकते हैं। राजस्थान में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और चौधरी को उम्मीद है कि उनकी इस पहल से कुछ अच्छे और नए लोग चुनाव में शामिल होंगे।