जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । आज ग्लोबल इंडेक्स जारी किया गया है। इसमें भारत के 3 पायदान फिसलकर 100वें स्थान पर आ गया है। इस फिसलन पर राहुल गांधी ने मशहूर कवि दुष्यंत कुमार का शेर ट्विटर पर शेयर किया । राहुल गांधी के इस शेर के जवाब में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पलटवार किया है। प्रसाद ने राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी के भ्रष्टाचार के साथ केरल में सोलर स्कैम पर भी तंज कसा।
बता दें कि राहुल ने शुक्रवार को शेर साझा किया था, भूख है तो सब्र कर, रोटी नहीं तो क्या हुआ, आजकल दिल्ली में है जेरे-बहस ये मुद्दा…।’ राहुल ने यह शेर हिंदी और फिर अंग्रेजी दोनों में ही ट्वीट किया। उम्मीद के मुताबिक बीजेपी ने भी उनके ट्वीट पर पलटवार किया।
इसके जवाब में बीजेपी की तरफ से पलटवार करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘राहुल गांधी की पार्टी कांग्रेस ने देश में भ्रष्टाचार को आगे बढ़ाने का काम किया। राहुल गांधी गुजरात में जाकर कहते हैं कि विकास कहां गया? उनसे पूछा जाना चाहिए कि कांग्रेस पार्टी के शासनकाल में कितना विकास हुआ?’
गुजरात में कांग्रेस उपाध्यक्ष के मंदिर और दुर्गा पूजा पंडाल जाने पर भी केंद्रीय मंत्री ने चुटकी ली। उन्होंने कहा, ‘आजकल राहुल जी मंदिर और भगवान के दर पर जा रहे हैं। हम देख रहे थे कि उन्हें आरती करनी भी नहीं आती। वहां मौजूद कांग्रेस के नेता उन्हें आरती करना, प्रसाद लेना सिखा रहे थे। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भगवान के दर पर जाने से सिर्फ चुनाव नहीं जीत सकते। चुनाव जीतने के लिए विकास का काम करना होता है जो बीजेपी कर रही है।’