जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के मोकामा में नमामि गंगे प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार बिहार के लोगों के सपनों को पूरा करने में पूरा सहयोग करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि ‘ हमने ‘प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना’ की शुरुआत की है और इस योजना के तहत राज्य और केंद्र सरकारें मिलकर बिजली का कनेक्शन मुफ्त देगी। पहले पैसे देने पर लोगों को कनेक्शन मिलता था लेकिन गरीब तक बिजली नहीं पहुंच पाती थी। अब हिदुस्तान का कोई भी परिवार अंधेरे में नहीं रहेगा। कनेक्शन देने का सारा काम सरकार करेगी। उन्होंने आगे कहा कि पहले जितनी ग्रामीण सड़क एक दिन में बनती थी, उससे अब दो गुना सड़क बनाने में हम सफल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जमकर तारीफ भी की।
पीएम ने कहा कि 375 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात बिहार को दे रहा हूं। अंग्रेजों के समय मोकामा मिनी कोलकाता के रूप में जाना जाता था। अब फिर से मोकामा की शोहरत वापस लाएंगे।