जनजीवन ब्यूरो / वॉशिंगटन । पूरी दुनिया नॉर्थ कोरिया के परमाणु हथियारों को लेकर चिंतित है। बताया जा रहा है कि बहुत जल्द पूरा अमेरिका उसकी जद में होगा, पर खतरा यहीं तक सीमित नहीं है। प्योंगयांग ने बड़े ही गोपनीय तरीके से एक साइबर प्रोग्राम तैयार कर लिया है जो लाखों डॉलर चुरा रहा है। इससे दुनिया के कई देशों में उथल-पुथल की स्थिति है।
पिछले साल नॉर्थ कोरिया के हैकर्स ने न्यू यॉर्क फेडरल रिजर्व से 1 अरब डॉलर चुराने को कोशिश की थी। अच्छी बात यह थी कि हैकर्स की एक गलती ने उनके मंसूबों को नाकाम कर दिया। बांग्लादेश सेंट्रल बैंक के एक अकाउंट से वे डिजिटल तरीके से चोरी करने की कोशिश कर रहे थे, बैंकर्स को विद्ड्रॉल रिक्वेस्ट पर शक हुआ क्योंकि ‘foundation’ की स्पेलिंग ‘fandation’लिखी गई थी।
बताया जा रहा है कि किम जोंग-उन की टीम ने 81 मिलियन डॉलर की चोरी कर ली थी। पिछले मई में नॉर्थ कोरिया की ओर से बड़ा साइबर अटैक हुआ था। उस समय 22 साल के एक ब्रिटिश हैकर ने इस अटैक को विफल कर दिया था। हैकर्स ज्यादा रकम तो नहीं चुरा पाए, लेकिन दुनिया के कई देश इससे जरूर प्रभावित हुए थे। ब्रिटेन की नैशनल हेल्थ सर्विस भी कुछ समय के लिए ठप हो गई थी।
अमेरिका और ब्रिटेन के सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि नॉर्थ कोरिया की 6,000 हैकर्स की टीम काम कर रही है और लगातार उनकी स्थिति मजबूत होती जा रही है। परमाणु परीक्षणों को लेकर तो नॉर्थ कोरिया पर कई अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंध लगाए गए हैं पर उसके साइबर अटैक को रोकने के लिए कोई उपाय या दंड नहीं दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि वास्तविक हमले के लिए अपनी हैकिंग क्षमताओं को नॉर्थ कोरिया बढ़ा रहा है।
पश्चिम के विश्लेषक नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के आगे उसकी साइबर ताकत को नजरअंदाज कर रहे हैं। जबकि वे यह भी मानते हैं कि हैकिंग प्योंगयांग के लिए एक बड़ा हथियार बन चुका है। वह भले ही दुनिया में अलग-थलग हो जाए पर उसकी साइबर ताकत को कोई खतरा नहीं होगा। नॉर्थ कोरिया के हैकर्स देश के बाहर से भी काम करते हैं।
नैशनल सिक्यॉरिटी एजेंसी के पूर्व उप निदेशक क्रिस इंगलिस ने कहा, ‘साइबर उनके (नॉर्थ कोरिया) लिए ताकत की तरह है। इसमें लागत कम लगती है और इसमें काफी हद तक पहचान उजागर भी नहीं हो पाती है। यह उनके लिए आय का स्रोत बनता जा रहा है। इससे दुनिया के कई बड़े देशों के सरकारी और प्राइवेट-सेक्टर इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए खतरा पैदा हो गया है।’