जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि हमारी जेलें माल्या के रहने के लिए तैयार हैं। सरकार ने ऑर्थर जेल रोड की यूनिट 12 की तस्वीर भी भेजी है और बताया है कि इसमें ‘किंग ऑफ गुड टाइम्स’ के रहने लायक सारी सुविधाए हैं। इस यूनिट को मुंबई हमलों के आरोपी अजमल कसाब के लिए खास तौर पर तैयार किया गया था। विजय माल्या ने कहा है कि भारत के जेलें उसके रहने लायक नहीं हैं।
एडीजी कारागार बीके उपाध्याय ने कहा, ‘हमने केंद्र को सभी जरूरी दस्तावेजों समेत एक महीने पहले अपनी रिपोर्ट भेजी है।’ अमेरिका के कोर्ट में सुनवाई के दौरान माल्या के वकील ने कहा था कि उसके क्लाइंट को विशेष सुविधाओं की जरूरत है और भारत की जेलें उसके लायक नहीं हैं।
माल्या से जुड़े केस में यह बात भी कही गई थी कि उसे वेस्टर्न टॉइलट और एसी की जरूरत है। साथ ही मेडिकल सुविधाएं भी आवश्यक हैं, जो भारत की जेलों में उपलब्ध नहीं हैं। जवाब में माल्या के लिए आतंकी कसाब के लिए विशेष रूप से तैयार की गई जेल की रिपोर्ट तैयार की गई है।
आप जानते होंगे, भारतीय बैंकों की 9 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की देनदारी का सामना कर रहे माल्या देश छोड़कर काफी वक्त से लंदन में रह रहे हैं। माल्या पर कई दूसरे गंभीर वित्तीय आरोप भी लगे हुए हैं।
किंगफिशर एयरलाइंस पर करीब 9000 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया है। यह कर्ज एसबीआई की अगुवाई वाले 17 बैंकों के समूह ने दिया था। पिछले साल मार्च में माल्या भारत से निकल गए थे। माल्या दो मार्च 2016 को भारत से ब्रिटेन चले गए थे। सीबीआई ने उनके खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। एक तो आईडीबीआई बैंक से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला भारतीय स्टेट बैंक की अगुआई वाले समूह की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।