जनजीवन ब्यूरो /लंदन । नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई लड़कियों की शिक्षा, अधिकार पर मुखर होकर बोलने के लिए जानी जाती हैं लेकिन इस बार वह इंटरनेट पर वायरल तो हो रही हैं लेकिन किसी और वजह से। मलाला के कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट गया है।
दरअसल, मलाला की एक फोटो इंटरनेट पर दिख रही है जिसमें उन्होंने जीन्स और जैकेट पहना है, साथ ही हेड स्कार्फ भी डाला है। जहां एक तरफ कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मलाला के पहनावे में आए इस बदलाव का स्वागत किया है और कहा है कि वह किसी सामान्य लड़की की तरह दिख रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ, कई लोगों ने इस पहनावे को एक पाकिस्तानी लड़की के लिए ‘शर्मनाक’ बताया है।
सोशल मीडिया से जुड़ी खबरों को कवर करने वाली पाकिस्तानी वेबसाइट ‘Siasat.pk’ ने मलाला की जीन्स पहनी फोटो को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया है। 20 साल की मलाला फिलहाल, ऑक्सफर्ड यूनिवर्सिटी में पॉलिटिक्ट, फिलॉसफी और इकॉनमिक्स की पढ़ाई कर रहीं हैं।