जनजीवन ब्यूरो / कोलकाता । ऐसा नहीं है कि सिर्फ बीजेपी का जनाधार ही बढ़ा है, वल्कि पिछले 10 साल में बीजेपी की सम्पत्ति में 627 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है और वह देश की सबसे अमीर पार्टी बन गई है। साल 2004-05 से 2015-16 के बीच बीजेपी की संपत्ति बढ़कर 122.93 करोड़ रुपये से 893 करोड़ रुपये हो गई है। यह रिसर्च असोसिएशन फॉर डेमोक्रटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) की तरफ से की गई है । हालांकि कांग्रेस की सम्पत्ति में भी 353.41 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। एडीआर के अनुसार 10 साल में कांग्रेस की सम्पत्ति 167.35 करोड़ रुपये से बढ़कर 758.79 करोड़ रुपये हो गई है।
एडीआर और वेस्ट बंगाल इलेक्शन वॉच की तरफ से कोलकाता में ‘अनैलेसिस ऑफ असेट्स ऐंड लायबिलिटीज ऑफ नैशनल पार्टीज फाइनैंशल ईयर 2004-5 से 2015-16’ के नाम से यह रिपोर्ट जारी की गई। इस रिपोर्ट में विश्लेषण के लिए 7 पार्टियों द्वारा चुनाव आयोग और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जमा किए ऑडिटेड अकाउंट का इस्तेमाल किया गया है। बीजेपी, आईएनसी, एनसीपी, बीएसपी, सीपीआई, सीपीएम और एआईटीसी द्वारा की असेट्स और सम्पत्ति को आधार बनाकर रिपोर्ट तैयार की गई है।
एडीआर के प्रमुख मेजर जनरल अनिल वर्मा (रिटायर्ड) ने बताया, ‘जब भी चुनाव होते हैं तो सम्पत्ति में बढ़ोतरी देखी जाती है। पार्टियां एक साल पहले पैसा इकट्ठा करना शुरू कर देती हैं। राजनीतिक पार्टियों को अपनी फंडिंग को लेकर पारदर्शी होना जरूरी है। चुनाव प्रणाली के लिए ‘पैसे की ताकत’ सबसे बड़ी चुनौती है।’