जनजीवन ब्यूरो / पटना : बिहार सरकार ने राज्यकर्मियों को दीवाली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज संपन्न हुई कैबिनेट की बैठक में सरकार ने महंगाई भत्ता में एक फीसदी बढ़ोतरी का फैसला लिया है. कैबिनेट की बैठक में महंगाई भत्ता को चार फीसदी से बढ़ाकर पांच फीसदी करने को लेकर मुहर लगायी गयी है. सरकार के इस फैसले राज्यकर्मियों और पेंशनभोगियों को फायदा मिलेगा.
इसके साथ ही राज्य कैबिनेट ने निर्णय लिया कि यात्रा भत्ता तीन स्लैब में दिये जायेंगे, जो 1500 रुपये, तीन हजार रुपये एवं चार हजार रुपये में बंटे होंगे. राज्य सरकार अपने कर्मचारियों को 200 से 1000 रुपये का मेडिकल भत्ता भी देगी. वहीं हाल ही में राज्य कैबिनेट ने सातवें वेतनमान के तहत इन श्रेणियों में भत्ता देने का निर्णय लिया है. राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए यह नीतीश कुमार सरकार का दीवाली गिफ्ट है.