जनजीवन ब्यूरो / रांची : खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा है कि सिमडेगा में बच्ची की भूख से हुई मौत के मामले में राशन कार्ड रद्द करने वाले विभागीय अधिकारी पर कार्रवाई होगी। मौत बीमारी से हो या भूख से यह विवाद का विषय हो सकता है़ लेकिन यह बात सामने आयी है कि उसके परिवार को राशन नहीं मिल रहा था.
वहीं कुछ लोग बच्ची की मौत भूख से होने की बात कह रहे हैं. यह मामला देश-दुनिया की मीडिया में आया है. अब यह स्थानीय मुद्दा नहीं रहा. उन्होंने मुख्य सचिव की वीडियो कांफ्रेंसिंग पर सवाल उठाये हैं. मुख्य सचिव ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया था कि जिनके पास आधार कार्ड नहीं है, उनके राशन कार्ड डिलीट कर दिये जायें.
मुख्य सचिव को विभागीय सचिव के साथ बात करनी चाहिए. नीचे के अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग की व्यवस्था सही नहीं है. विभागीय सचिव अपने विभाग की मॉनिटरिंग करें. मुख्य सचिव का यह निर्देश सुप्रीम कोर्ट के निर्देश की अवहेलना है. किसी को आधार कार्ड नहीं रहने पर राशन से वंचित नहीं किया जा सकता है. सरकार ने 11.50 लाख राशन कार्ड डिलीट किये हैं.