जनजीवन ब्यूरो / श्रीनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ गुरुवार को दिवाली मनाई। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि मोदी सीमा से सटे शहर गुरेज में भारतीय सेना के दावर ब्रिगेड मुख्यालय पहुंचे।
प्रधानमंत्री एलओसी के पास स्थित दूर-दराज के तुलियाल इलाके का भी दौरा करेंगे और वहां कुछ समय सैनिकों के साथ बिताएंगे।
इस मौके पर पीएम मोदी ने अपने हाथों से जवानों का मुंह मीठा कराया। ओआरओपी (वन रैंक वन पेंशन) को लागू करने का जिक्र करते हुए पीएम ने कहा कि केंद्र सरकार सुरक्षाबलों के कल्याण और बेहतरी के लिए हर तरह से प्रतिबद्ध है। पीएम ने कहा कि उन्हें बताया गया है कि यहां मौजूद जवान रोजाना योग करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे उनकी योग्ताएं बढ़ेंगी और शांति भी मिलेगी। पीएम ने कहा कि सेना में अपनी सेवा पूरी करने के बाद जवान योग के बेहतरीन प्रशिक्षक बन सकते हैं। पीएम मोदी के साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत, उत्तरी कमान के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अनबू और चिनार कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधु भी प्रधानमंत्री के साथ गुरेज सेक्टर पर मौजूद थे
प्रधानमंत्री की यात्रा से एक दिन पहले, सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को कश्मीर घाटी में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए क्षेत्र का दौरा किया था।