जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । दूसरी मोबाइल कंपनियों को झटके देने वाली रिलायंस जियो ने अब ग्राहकों को झटका देना शुरु कर दिया है। ग्राहकों को लंबे समय तक मुफ्त और रियायती सुविधाएं वाली जियो ने 399 रुपये के प्लान की कीमत 459 रुपये करने के बाद अब कंपनी ने 309 रुपये के प्लान को प्रीपेड यूजर्स के लिए बंद कर दिया है। यही नहीं पोस्टपेड ग्राहकों के लिए इसकी वैलिडिटी भी आधी कर दी है। इसके तहत प्रीपेड यूजर्स को 56 दिनों तक प्रतिदिन 1 जीबी डेटा मिलता था। अब प्रीपेड यूजर्स के लिए सबसे सस्ता प्लान 309 रुपये की बजाय 399 रुपये है। इसके तहत भी यूजर्स को प्रतिदिन 1 जीबी डेटा ही मिलेगा। यह एक तरह से पिछले प्लान के मुकाबले करीब 30 पर्सेंट तक महंगा है।
यही नहीं अपनी रोज की लिमिट खत्म करने के बाद इंटरनेट स्पीड भी आधी हो जाएगी। पहले जहां यह स्पीड 128kbps थी, वहीं अब कोटा खत्म होने के बाद आपका इंटरनेट सिर्फ 64kbps की स्पीड से चल सकेगा। पिछले सप्ताह कंपनी की ओर से दिवाली कैशबैक ऑफर का ऐलान करते हुए टैरिफ में रीविजन की बात कही गई थी।
पोस्टपेड यूजर्स को कंपनी ने बड़ा झटका देते हुए वैलिडिटी को सिर्फ 1 बिलिंग साइकल (30 दिन) तक ही सीमित करने का फैसला लिया है। पहले इस प्लान में यूजर्स को 2 महीने की वैधता के साथ 20GB हाई स्पीड डेटा मिलता था। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की भी सुविधा मिलती थी। इसके अलावा रोज की लिमिट खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड भी 128kbps की बजाय 64kbps हो जाएगी।
कंपनी के मौजूदा प्लान्स के मुताबिक 309 रुपये के प्लान के लिए अब आपको 400 रुपये का सिक्यॉरिटी डिपॉजिट देना होगा। इसकी वैलिडिटी एक महीने की होगी और अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग और कॉलिंग के अलावा प्रतिदिन 1 जीबी डेटा के अनुसार महीने में 30 जीबी डेटा मिलेगा।
इसके लिए आपको 500 रुपये सिक्यॉरिटी डिपॉजिट के तौर पर देने होंगे। 20 जीबी डेटा मिलेगा और डेली यूज को लेकर पाबंदी भी नहीं है। इसके अलावा कंपनी ने 459 रुपये के प्लान को बंद कर दिया है। कंपनी का अगला प्लान 509 रुपये का है, जिसमें हर दिन 2जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। इसके लिए आपको 600 रुपये डिपॉजिट के तौर पर चुकाने होंगे। यदि आप हर दिन 3 जीबी यानी महीने में 90 जीबी डेटा चाहते हैं तो 799 रुपये का प्लान चुन सकते हैं। कंपनी का सबसे महंगा पोस्टपेड प्लान 999 रुपये का है, जिसमें 60 जीबी डेटा बिना किसी डेली लिमिट के मिलेगा। इसके लिए 1,150 रुपये आपको बतौर सिक्यॉरिटी डिपॉजिट चुकाने होंगे।
जियो का 399 रुपये का प्लान लेने पर आपको 70 दिन की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 1 जीबी डेटा यूज करने का ऑफर मिलेगा। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स, फ्री मेसेज और जियो ऐप्स की सुविधा मिलेगी। अब तक इस कीमत पर कंपनी 84 दिन की वैलिडिटी देती थी। अब यह प्लान 459 रुपये का हो गया है। इसके अलावा 509 रुपये के प्लान की वैलिडिटी भी 56 दिन से घटाकर 49 दिन कर दी गई है। इसमें हर दिन आपको 2 जीबी डेटा मिलेगा। जियो के प्रीपेड यूजर्स के लिए 52 रुपये से लेकर 999 रुपये, 1,999 और 4,999 रुपये तक के ऑफर हैं।