जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर भारत सरकार शिकंजा कसने की तैयारी कर रही है। मुंबई धमाकों के मास्टरमाइंड एवं भगोड़े अपराधी दाऊद के खिलाफ अब सरकार वित्तीय मोर्चे पर कार्रवाई करेगी । सरकार के निशाने पर भारत ही नहीं दुनियाभर में मौजूद दाऊद की संपत्तियां हैं। इसके लिए खुफिया एजेंसियों से डॉन की संपत्तियों के बारे में ताजा जानकारी जुटाने को कहा गया है।
मुंबई में इस ग्लोबल आतंकी की तीन संपत्तियों की नीलामी के ताजा फैसला से ही केन्द्र का यह कदम भी जुड़ा है। सरकार की कोशिश दाऊद के फ़ाइनैंशल असेट्स पर करारा प्रहार करने की है। दाऊद की डी-कंपनी की मनी लॉन्ड्रिंग गतिविधियों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, प्रवर्तन निदेशालय (ED) और फ़ाइनैंशल इंटेलिजेंस से ताजा खुफिया जानकारी जुटाने को कहा गया है। सेंट्रल इकनॉमिक इंटेलिजेंस ब्यूरो (CEIB) ने हाल में दाऊद को लेकर अहम चर्चा की है। वित्त मंत्री ने इसकी अध्यक्षता की थी।
भारतीय एजेंसियों के रेडार पर यूके में दाऊद से जुड़ी चार प्रकार की संपत्तियां हैं। इनमें होटल, रिहायशी अपार्टमेंट, गेस्ट हाउस के अलावा केंट समेत तीन जगहों पर मौजूद रेस्तरां शामिल हैं। सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि पूर्वी एवं मध्य लंदन में दाऊद की कई रिहायशी संपत्तियां हैं। यहीं नहीं, दाऊद की संपत्ति कई दूसरे देशों में भी है, जिस पर अब भारतीय सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियों की नजर है।
गौरतलब है कि दाऊद को वापस लाने का मुद्दा शुरू से ही नरेंद्र मोदी सरकार और पीएम के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के अजेंडे में सबसे ऊपर रहा है। माना जाता है कि दाऊद के खिलाफ रणनीति तैयार करने का जिम्मा डोभाल पर ही है। पिछले महीने ही ब्रिटेन ने दाऊद इब्राहिम की अपने यहां मौजूद संपत्ति को जब्त कर लिया था। दाऊद इब्राहिम के पास वॉरविकशर में एक होटल और कई घर थे जिनकी कीमत हजारों करोड़ है। इससे पहले ब्रिटिश सरकार ने दाऊद को आर्थिक पाबंदियों वाली सूची में भी शामिल किया था। इस संबंध में भारत पहले ही ब्रिटेन को डॉजियर सौंप चुका है।
हाल में यूनाइटेड किंगडम की ओर से जारी अपडेटेड असेट्स फ्रीज लिस्ट में दाऊद के पाकिस्तान स्थित 3 ठिकानों और 21 उपनामों का भी जिक्र किया गया था। ब्रिटेन की लिस्ट के मुताबिक ‘कासकर दाऊद इब्राहिम’ के पाकिस्तान में तीन पते- हाउस नं. 37, गली नंबर 30, डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी, कराची, पाकिस्तान, नूराबाद, कराची, पाकिस्तान और वाइट हाउस, सऊदी मस्जिद के पास, क्लिफ्टन, कराची शामिल हैं।
फोर्ब्स मैगजीन के मुताबिक दुनिया के मोस्ट वॉन्टेड गैंगस्टर्स में से एक दाऊद इब्राहिम की कुल संपत्ति 6.7 अरब डॉलर की है। उसे दुनिया का दूसरा सबसे अमीर गैंगस्टर माना जाता है। बताया जाता है कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के मास्टरमाइंड दाऊद की ब्रिटेन में 4 हजार करोड़ की संपत्ति है।