जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । अमेरिका द्वारा वन बेल्ट वन रोड़ (OBOR) पर चीन के कड़े रवैये की निंदा पर चीन ने इसे अमेरिका का पक्षपातपूर्ण रवैया करार दिया है। चीन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता लिउ कांग ने कहा है कि अमेरिका को पक्षपातपूर्ण रवैये को दरकिनार कर साझा लक्ष्य पर केंद्रित होना चाहिए जिससे चीन-अमेरिकी संबंध में सकारात्मकता आ सके।
गौरतलब है कि अमेरिकी विदेशमंत्री रेक्स टिलरसन ने भारत यात्रा से पहले चीन की दक्षिण चीन सागर में दादागिरी पर फटकार लगाई थी तो वहीं भारत को एशिया में महत्वपूर्ण साझेदार कहा।
टिलरसन ने कहा था कि अनिश्चितता और चिंता के इस समय में अमेरिका, वैश्विक मंच पर भारत का ‘भरोसेमंद साथी’ है। इस बयान के साथ ही उन्होंने चीन की ‘उकसावे वाली कार्रवाइयों’ के मामले में भारत का पक्ष लेने का मजबूत संकेत दिया था।
उन्होंने कहा कि चीन का व्यवहार और उसकी कार्रवाई स्थापित अंतरराष्ट्रीय मानकों को चुनौती पेश कर रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ तेजी से बढ़ रहा चीन कम जिम्मेदारीपूर्ण भूमिका निभा रहा है क्योंकि भारत अन्य देशों की संप्रभुता का सम्मान करता है।
टिलरसन का भारत को महत्वपूर्ण साझीदार बताना क्षेत्र में चीन की उकसाने वाली नीति के जवाब के रूप में देखा जा रहा है।