जनजीवन ब्यूरो / सिमडेगा : दिवाली के दिन शहर के महावीर मंदिर में दिन दहाड़े शरारती तत्वों ने प्रतिबंधित मांस फेंक दिया. मांस फेंके जाने गुस्साये लोग सड़क पर उतर आये. सड़क को जाम कर दिया. सड़क जाम कर विरोध प्रर्दशन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इसमें दो लोग घायल हो गये.
इस सिलसिले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. लोगों का कहना है कि धनतेरस के दिन भी महावीर मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंका गया था. तब भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की थी. दीपावली के दिन फिर उसी मंदिर में दिन-दहाड़े एक युवक मांस फेंककर भाग रहा था. लोगों ने उसे पकड़ने के लिए खदेड़ा, लेकिन वह भाग गया. पुलिस को इसकी सूचना दी गयी.
सूचना मिलने पर पुलिस ने मांस फेंकने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. लेकिन, तीन दिन में दो बार एक ही मंदिर में प्रतिबंधित मांस फेंके जाने की घटना से इलाके के लोग गुस्से से आग-बबूला हो उठे. उन्होंने रोड जाम कर दिया. रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिसमें दो लोग घायल हो गये.
बहरहाल, गुरुवार को हुई इस घटना के विरोध में शुक्रवार को भी प्रदर्शन जारी है. सुबह से ही शहरी क्षेत्र के झूलनसिंह चौक को लोगों ने जाम कर दिया. बीरू में भी घटना से आक्रोशित लोगों ने NH143 को जाम कर दिया.
रोड जाम के कारण दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गयी हैं. बताया जाता है कि दीपावली की रात में जिले के एसपी राजीव रंजन की उपस्थिति में विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया.