जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली, अर्थव्यवस्था की चमकदार तस्वीर पेश करने वाले विस्तृत प्रेजेंटेशन के जरिए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि पिछले तीन साल में सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था में शामिल रहे भारत की उच्च वृद्धि दर को आने वाले समय में भी कायम रखने की कोशिश की जा रही है।
इस अवसर पर अपने प्रेजेटेशन में आर्थिक मामलों के सचिव एससी गर्ग ने कहा कि अर्थव्यवस्था में सुस्ती का दौर खत्म हो गया है। खुद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा है कि जल्दी ही भारत आठ फीसदी के विकास दर को हासिल कर लेगा।
भारतमाला परियोजना: 34, 800 किमी सड़कों का विकास
देश की इस दूसरी सबसे बड़ी परियोजना के तहत अगले पांच साल में यानी 2022 तक 34,800 किमी राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा। इसके तहत सरहदी इलाकों तक कनेक्टिविटी बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय बंदरगाहों को जोडऩे और तटीय इलाकों तक पहुंच बनाने का लक्ष्य है। इस पर 5.35 लाख करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
इस महात्वाकांक्षी परियोजना से 14 करोड़ मानव दिवस का रोजगार पैदा होगा। सबसे पहले 9000 किमी के आर्थिक कॉरीडोर पर काम शुरू किया जाएगा। अगले चरण में सीमांत इलाकों में 2000 किमी सड़क बनाई जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की कैबिनेट समिति ने यह मंगलवार को यह फैसला किया।