जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली, एक तरफ जहां विपक्षी दलों ने नोटबंदी के फैसले के विरोध में आठ नवबंर को काला दिवस मनाने का फैसला किया है। वहीं नोटबंदी पर भाजपा ने विपक्ष को करारा जवाब देने के लिए एक खास रणनीति तैयार की है।
नोटबंदी के एक साल पूरा होने के मौके पर मोदी सरकार ने कामयाबी का जश्न मनाने का ऐलान किया है। यह जानकारी वित्त मंत्री अरुण जेटली ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। जेटली ने बताया कि देशभर के भाजपा नेता, केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, प्रमुख पार्टी कार्यकर्ता कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे और नोटबंदी की सफलता का जश्न मनाते हुए लोगों को इससे हुए फायदे की जानकारी देंगे।आपको बता दें कि बीते साल 8 नवंबर को नोटबंदी लागू हुई थी।भाजपा नेता देशभर में कालेधन के खिलाफ सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के बारे में लोगों को जानकारी देंगे। जेटली ने कहा कि नोटबंदी कालेधन के खिलाफ एक बड़ा अभियान था। इसके जरिये ब्लैक मनी पर आखिरी मौका दिया गया।