जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली, वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को सुबह छत्तीसगढ़ पुलिस ने गाजियाबाद स्थित उनके घर से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाने ले जाया गया, यहां उनसे कई घंटों तक पूछताछ की गई।
सूत्रों का कहना है कि विनोद वर्मा पर छत्तीसगढ़ के एक कैबिनेट मंत्री की पोर्न सीडी रखने का आरोप है।पुलिस के मुताबिक, विनोद वर्मा के वैभव खंड स्थित घर से 2 लाख रुपये और तकरीबन 500 सीडी बरामद की गई हैं।बता दें कि वर्मा इडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के सदस्य भी हैं।
ADVERTISEMENT