जनजीवन ब्यूरो /अहमदाबाद,अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी को गुजरात विधानसभा चुनाव से पूर्व एक बड़ा झटका देते हुए पार्टी के करीब 100 नेता कार्यकर्ता सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गये ।
इसकी प्रदेश महिला इकाई की अध्यक्ष वंदना पटेल तथा पिछले लोकसभा चुनाव में इसकी टिकट पर पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी के खिलाफ गांधीनगर लोकसभा सीट पर आप के उम्मीदवार रहे ऋतुराज मेहता समेत ।पटेल भी 2014 के पिछले लोकसभा चुनाव में आप की टिकट पर महेसाणा से उम्मीदवार रही थीं।
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया कि मेहता और पटेल समेत आप के 100 नेता कार्यकर्ता अहमदाबाद में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय राजीव गांधी भवन में प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी और अन्य नेताओं के समक्ष पार्टी में शामिल हो गये।आपको बता दें कि आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अब तक 11 प्रत्याशियों की घोषणा की है। इसने राज्य की कुल 182 में से 150 सीटों पर चुनाव लड़ने की बात कही है।