जनजीवन ब्यूरो /रायबरेली ,रायबरेली के ऊंचाहार स्थित नेशनल थर्मल पॉवर कारपोरेशन (एनटीपीसी) के प्लांट में ब्वायलर के पाइप फटने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में अब तक 15 लोगों के मारे जाने की खबर है, जबकि 100 से ज्यादा मजदूर झुलस गए हैं.हालांकि अभी तक एनटीपीसी और जिला प्रशासन ने अभी मृतकों के आंकड़ों की पुष्टि नहीं हो सकी है.
मामले में एडीजी कानून व्यवस्था आनंद कुमार ने कहा कि अभी तक जिला प्रशासन से 4 लोगों की मौत की खबर है. वहीं 40 से 50 लोग घायल बताए जा रहे हैं. उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर सभी एंबुलेंस लगा दी गई हैं. एडीएम और एएसपी स्पॉट पर हैं, वहीं डीएम और एसपी रास्ते में हैं. एडीजी ने कहा कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.एनटीपीसी की इस यूनिट में डेढ़ हज़ार से अधिक मजदूर काम करते हैं. घटना के सूचना के फौरन बाद जिले की सभी एंबुलेंस एनटीपीसी बुलाई गई हैं. इस दौरान कई मजदूरों के लापता होने की भी सूचना मिल रही है. मौके पर पहुंचे मजदूरों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. हादसे को लेकर एनटीपीसी के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है.प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक 15 लोगों की मौत ही चुकी है. प्लांट में अभी भी धुआं निकल रहा है. बताया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है.
उधर प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि मौके पर एनडीआरएफ की 32 सदस्यीय टीम एनटीपीसी भेजी गई है. दुर्घटना के बाद एनटीपीसी की तरफ से आधिकारिक बयान आया है. जिसमें कहा गया है कि घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. 500 मेगावाट की अंडर ट्रायल यूनिट में ये हादसा हुआ है. जिला प्रशासन के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. झुलसे लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भेजा जा रहा है.