जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली .नोटबंदी के एक साल पूरे होने के मौके पर पीएम मोदी ने सुबह जहां नोटबंदी के इस कदम में साथ देने के लिए लोगों का शुक्रिया अदा किया, तो वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नोटबंदी को त्रासदी करार दिया.
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘काला धन विरोध दिवस’ के हैशटैग के सुबह ट्वीट किया, ‘काले धन और भ्रष्टाचार मिटाने के लिए सरकार की तरफ से उठाए सख्त कदमों का बढ़ चढ़कर समर्थन के लिए भारतवासियों को मैं नमन करता हूं’
वहीं कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार के इस कदम को त्रासदी करार देते हुए ट्वीट किया, ‘नोटबंदी एक त्रासदी है. हम उन लाखों ईमानदार भारतीयों के साथ हैं, जिनका जीवन और जीविका पीएम के विचारहीन कदम से बर्बाद हो गया.’
इसके साथ ही उन्होंने नोटबंदी के दौरान वायरल हुए एक तस्वीर के साथ ट्वीट किया. उन्होंने लिखा, ‘एक आंसू भी हुकूमत के लिए खतरा है, तुमने देखा नहीं आंखों का समुंदर होना.’