जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । एक पूर्व मॉडल ने अपने पति पर लव जिहाद का आरोप लगाया है । मॉडल ने जबरन मुस्लिम धर्म अपनाने को लेकर मामला दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति उसे जबरन मुस्लिम धर्म के रीति रिवाजों को मानने पर मजबूर कर रहा है। उन्होंने पुलिस को अपने बयान में ये भी बताया कि उसके पति ने अपनी आधी उम्र की किसी हिंदू लड़की से शादी कर ली है और अब पर घर छोड़ने के भी लिए दवाब बना रहा है।
ऐसे में मॉडल ने अपने पति की किसी भी बात को मानने से इनकार कर दिया है। वहीं, मामला पुलिस में जाने के बाद पीड़िता के पति और दो के खिलाफ बांद्रा पुलिस ने 354, 323, 324, 504, 506 और 34 धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पीड़िता रश्मि ने बताया कि 13 साल पहले आसिफ नाम के शख्स के साथ उनकी शादी हुई। कई साल तक बात बनी रही लेकिन धीरे-धीरे उनके पति ने उन पर धर्म परिवर्तन करने के लिए दवाब बनाना शुरू कर दिया। रश्मि का कहना है कि एक बच्चा होने के बाद आसिफ का जुल्म बढ़ता ही गया।
रश्मि ने ये भी आरोप लगाया कि आसिफ उस पर घर से पैसे लाने का दवाब बनाता था। काफी पैसे उसने लाकर दिए लेकिन इसके बाद भी उसके साथ मारपीट की जाती थी। आरोप है कि उसने पूर्व मॉडल को दो बार जहर देकर मारने की भी कोशिश की।