जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी तक आज पहुंचने की आशा है। कैश फॅार वोट का मामला में फंसे आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी से मुलाकात करेंगे। मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन से बातचीत का टेप सामने आया है। ऑडियो टेप में नायडू ने स्टीफेन्सन से कहा कि आप और मेरे विधायकों में जो बातें हुई हैं मुझे वह पता है, आपका ख्याल रखा जाएगा और आपसे किए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।”
टेप में नायडू जिस विधायक स्टीफेन्सन से बात करते सुनाई दे रहे हैं, वह विधायक रेवांथ रेड्डी 5 करोड़ में से 50 लाख घूस की पेशकश करते रंगे हाथ गिरफ्तार हो चुके हैं। रेवांथ फिलहाल जेल में है। एसीबी ने रेवांथ को विधानपरिषद चुनाव में पार्टी प्रत्याशी को वोट के बदले घूस देने के आरोप में गिरफ्तार किया था. आरोप है कि स्टीफेंसन से 5 करोड़ की डील हुई थी।
गौरतलब है कि तेलंगाना में सत्तारूढ़ टीआरएस के दफ्तर से चलने वाले चैनल टी न्यूज ने रविवार को एक ऑडियो टेप जारी किया। चैनल का दावा है कि इसमें नायडू मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफन्सन से ‘कमिटमेंट’की बात कर रहे हैं। उनका खयाल रखने का भरोसा भी दिला रहे हैं।
ये भी पढ़ें