जनजीवन ब्यूरो / नयी दिल्ली ,गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले ही राहुल गांधी की ताजपोशी कांग्रेस वर्किंग कमेटी ने सोमवार को अहम मीटिंग बुलाई है. मौजूदा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के 10 जनपथ में सोमवार सुबह 10:30 बजे बुलाई गई है.
सूत्रों के मुताबिक, मीटिंग में राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने पर मुहर लग सकती है. कांग्रेस सेंट्रल इलेक्शन कमेटी ने सोनिया गांधी को चुनाव का प्रस्तावित शेड्यूल दे दिया था. इसपर उन्होंने विचार कर लिया है. अब कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग में इसपर मुहर लगाई जाएगी. इसके बाद कल तय हो जाएगा कि राहुल गांधी कब कांग्रेस अध्यक्ष बनेंगे. पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के लिए किसी अन्य नेता ने नॉमिनेशन फाइल नहीं किया, तो राहुल गांधी का अध्यक्ष बनना तय है.
कल होगा चुनाव के शेड्यूल का ऐलान
कांग्रेस वर्किंग कमेटी की मीटिंग के बाद पार्टी अध्यक्ष के चुनाव के शेड्यूल का ऐलान होगा, जो करीब 10 से 15 दिन का होगा.