जनजीवन ब्यूरो / जयपुर । जयपुर के नाहरगढ़ किले के बाहर एक व्यक्ति का शव दीवार से लटका पाए जाने से सनसनी फैल गई है। हत्यारे ने शव के पास पड़े पत्थर पर कोयले से लिखा है कि हम सिर्फ पुतले नहीं जलाते, बल्कि लटकाते हैं। पुलिस का कहना है कि फिल्म पद्मावती के विरोध की आड़ में हत्या से ध्यान भटकाने के लिए ऐसा किया गया है। माना जा रहा है कि फिल्म पद्मावती को लेकर चल रहा विरोध-प्रदर्शन खतरनाक और भद्दा मोड़ ले रहा है ।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को उतार लिया है। जिस शख्स का शव मिला है उसका नाम चेतन था जो जयपुर का ही रहने वाला था। पुलिस के मुताबिक शव के पास से एक आधार कार्ड मिला है, जिस पर चेतन नाम लिखा है। पुलिस ने बताया कि आधार कार्ड पर जयपुर का पता लिखा हुआ था और उसी आधार पर चेतन के परिवारवालों को बुलाया गया है।
अभी यह स्पष्ट नहीं है कि चेतन ने खुदकुशी की है या उसकी हत्या की गई है। पुलिस मामले की छानबीन पर लगी है। जयपुर पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद कहा है युवक की हत्या कर उसकी लाश लटकाई गई है। पुलिस के मुताबिक ऐसा लग रहा है कि युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई हो और बाद में उसके शव को रस्सी से बांधकर लटका दिया गया है। जयपुर पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हत्या किस तरह की गई है। पुलिस ने कहा कि मामले का पद्मावती विवाद से कोई लेना-देना नहीं है। पुलिस के मुताबिक पत्थर में लिखा नोट हत्या से ध्यान भटकाने की कोशिश है।