जनजीवन ब्यूरो / वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लोकतंत्र के पर्व में लोगों की शत प्रतिशत भागीदारी कराने के लिए बेटियों ने मोर्चा संभाला. सामाजिक संस्था ‘आगमन’ की पहल पर शनिवार को तीन जगहों से ‘बेटी मतदान’ यात्रा निकाल मतदान करने का संदेश दिया.
मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करने को ‘बेटी मतदान यात्रा’ की पहली कड़ी में एसएसवी स्कूल की छात्राओं ने हाथों में तख्ती और ‘पहले करें मतदान, फिर दूसरे काम’ के नारे के साथ शहर के विभिन्न इलाकों में भ्रमण किया. दूसरी संदेश यात्रा नदेसर और तीसरी राजघाट इलाके से निकाली. इस दौरान इनमें शामिल छात्राओं ने घर-घर जाकर लोगों से मतदान करने का अनुरोध किया गया.
गौरतलब है कि सूबे की सबसे हाई प्रोफाइल वाराणसी के मेयर की सीट समेत 89 वार्डों के पार्षदों के चुनाव के लिए रविवार को मतदान होना है. शनिवार की शाम तक सभी मतदान केंद्रो पर पोलिंग पाटियां पहुंच गई. पार्षद पद के 608 और मेयर पद के 6 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 10 लाख 84 हजार 821 मतदाता करेंगे.
मेयर पद की भाजपा प्रत्याशी मृदुला जायसवाल वाराणसी के तीन बार सांसद रहे स्वर्गीय शंकर प्रसाद जायसवाल की तो कांग्रेस की शालिनी यादव राज्यसभा के पूर्व उपसभापति स्वर्गीय श्यामलाल यादव की पुत्रवधू हैं. सपा ने शहर के नामी बिल्डर की पत्नी साधना गुप्ता पर और बसपा ने पेशे से वकील सुधा चौरसिया पर दांव आजमाया है.