जन जीवन ब्यूरो / लखनऊ । भारतीय जनता पार्टी ने केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश और अब शहर के चुनाव में अपना परचम लहराया है। भारतीय जनता पार्टी ने महापौर की 16 सीट में से 14 पर जीत दर्ज की। दो सीट पहली बार मेयर के चुनाव में उतरी बहुजन समाज पार्टी के खाते में गई है।
मथुरा में भारतीय जनता पार्टी के मुकेश आर्य बंधु तथा अयोध्या में भाजपा के ऋषिकेश उपाध्याय ने बाजी मारी है। यूपी नगर निगम चुनाव का पहला नतीजा आया। बीजेपी के मुकेश आर्य बंधु जीते, कांग्रेस के मोहन सिंह को हराया। मथुरा नगर निगम चुनाव में कांग्रेस पीछे बीजेपी ने बढ़त बनाई।
बीजेपी 16 में से 12 नगर निगम में आगे, 4 पर बीएसपी को बढ़त…
यूपी नगर निकाय चुनावों के रुझान आना शुरू हो गए है. मेयर चुनाव में बीजेपी को बढ़त मिलती दिख रही है. 16 में से 16 नगर निगम के रुझान आ चुके है. जिनमें से 12 में बीजेपी आगे चल रही है. 4 जगहों पर बहुजन समाज पार्टी आगे चल रही है. वहीं नगर पालिका परिषद की बात करें तो 198 नगर पालिका परिषद में से 17 के रुझान आ गए हैं जिन में से 14 पर बीजेपी के आगे चल रही है, 2 जगह पर सपा आगे है. नगर पालिका परिषद का पहला रुझान यूपी के पूर्व मंत्री और समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के गढ़ रामपुर से आया. यहां नगर पालिका में बीजेपी की दीपा गुप्ता आगे चल रही हैं.