जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस में हाल में ही शामिल हुए ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर ने निजी हमला किया है। अल्पेश ने कहा कि पीएम मोदी दिखने में ‘काले’ थे लेकिन एक दिन 4,00,000 रुपए इंपोर्टेड मशरूम खाकर ‘गोरे’ हो गए हैं।
गुजरात चुनाव की एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, पीएम मोदी प्रति दिन 5 मशरूम खाते हैं, प्रत्येक की कीमत 80,000 रुपए है। किसी ने मुझे बताया कि मोदी जी क्या खाते हैं। आप वह नहीं खा सकते क्योंकि यह गरीब लोगों के लिए नहीं है। इसलिए मैंने पूछा आखिर वह ऐसा क्या खाते हैं? उसने मुझे बताया वे मशरूम खाते हैं। मैंने पूछा, इसमें गलत क्या है। मशरूम हर जगह आसानी उपलब्ध हो जाता है। उसने कहा कि वह वैसा मशरूम नहीं खाते हैं जैसा हम लोग खाते हैं। पीएम जो मशरूम खाते हैं वह ताइवान से आता है। उस एक मशरूम की कीमत 80,000 रुपए है।
आगे ठाकोर ने कहा, मैंने उससे पूछा तुम सचमुच सही कह रहे हो, उन्होंने कहा, हां, मोदी रोज 5 मशरूम खाते हैं। मैंने पूछा, ये तब से खा रहे हैं जब से पीएम बने हैं। उसने कहा, नहीं, वह तब से खा रहे हैं जब से मुख्यमंत्री बने थे। मैंने मजाक किया कि इसीलिए वे जैसा मैं काले दिखता हूं वैसा वे काले दिखते थे तो इतना गोरे कैसे हो गए। मैंने उनकी 35 साल पहले की तस्वीर देखी है। वो मेरे जैसे काले थे, अब गोरे हो गए हैं। तो यह समझने वाली बात है, प्रधानमंत्री एक दिन में 4 लाख रुपए का मशरूम खा सकते हैं। इस प्रकार एक महीने में एक करोड़ 20 लाख का मशरूम खाते हैं। वह हमलोगों की तरह साधारण खाना नहीं खाते हैं।