जनजीवन ब्यूरो / अहमदाबाद । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात से जुड़े मुद्दों पर सवाल उठाने के बाद बीजेपी ने उनपर पलटवार किया है। मंगलवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी को जवाब देते हुए गुजरात में विकास के आंकड़े गिनवाए। प्रसाद ने कहा कि राहुल ने पूरे प्रचार अभियान के दौरान केवल झूठ बोला है और वह लगातार गलत बयानबाजी कर रहे हैं। प्रसाद ने राहुल गांधी को नसीहत देते हुए कहा कि अब आप कांग्रेस अध्यक्ष बन गए हैं। जिम्मेदारी बढ़ गई है। अब तो झूठ बोलना बंद कीजिए। इस दौरान कांग्रेस पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हम सी-प्लेन की बात कर रहे, कांग्रेस ‘सी-प्लान (करप्शन प्लान)’ बनाती है।
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ‘मुझे नहीं पता राहुल के लिए होमवर्क कौन करता है? राहुल को आंकड़े कौन देता है? राहुल के पास सारे आंकड़े झूठे हैं और वह कह रहे हैं कि विकास नहीं हुआ। राहुल गुजरात की जनता से झूठ बोल रहे हैं। कांग्रेस के पास विकास का कोई रोडमैप ही नहीं है।’
रविशंकर प्रसाद ने गुजरात में कपास, मूंगफली और बिजली उत्पादन के अलावा रोजगार से जुड़े आंकड़े गिनाए। उन्होंने कहा, ‘राहुल गुजरात में रोजगार पर सवाल खड़े करते हैं क्योंकि उनके पास आंकडे़ नहीं हैं। छोटे और मंझले उद्योग कांग्रेस सरकार में गुजरात में 1,78,000 थे जो अब बढ़कर 3,76, 057 हो गए हैं। बीजेपी ने 22 साल में लगातार मेहनत से गुजरात का विकास किया है।’
सी-प्लेन से जुड़े सवाल पर रविशंकर ने कांग्रेस को भ्रष्ट बताते हुए कहा, ‘सी-प्लेन दुनिया के कुछ सबसे अच्छे रिवर-फ्रंट्स में से एक साबरमती रिवर-फ्रंट पर उड़ा। कांग्रेस ने तो केवल करप्शन किया और ‘सी-प्लान (करप्शन प्लान)’ बनाया। कांग्रेस की उड़ान भी हेलिकॉप्टर घोटाले तक जाती है।’ रविशंकर ने कहा कि कांग्रेस ने विकास के नाम पर हमेशा देश को लूटा है और अब भी वही करना चाहती है।