जनजीवन ब्यूरो / पटना : बालू-गिट्टी को लेकर राजद के बिहार बंद से पूरे राज्य में आज अस्त व्यस्त माहौल रहा. पटना हाईकोर्ट ने नई बालू खनन नीति पर रोक लगा दी है. नीतीश सरकार ने अपने फैसले को वापस ले लिया है. राजद नेताओं ने एक ओर जहां नीतीश सरकार के समक्ष शक्ति प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर कार्यकर्ताओं के लिए बिहार बंद महज मनोरंजन का साधन बना. राजद कार्यकर्ता आमलोगों की परेशानी की परवाह किये बगैर अपनी धुन में मस्त दिखे. सड़क जाम के दौरान दो मरीजों की मौत होने की सूचना है.
मनेर, पटना, हाजीपुर आदि जगहों पर प्रदर्शन के दौरान और बाद में राजद कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद के दौरान खूब मनोरंज किया. मनेर के छितनावा में जहां एनएच-30 पर जमकर अश्लील लौंडा नाच का आयोजन किया गया. यहां उनके मनोरंजन के लिए अश्लील गीतों पर ठुमके का आयोजन किया गया था. वहीं, दूसरी ओर लोगों को आकर्षित करने के लिए राजद नेताओं ने बंद के दौरान निकाले गये जुलूस में किन्नरों का नाच करा कर लोगों का खूब ध्यान आकर्षित किया. किन्नरों के फूहड़ ठुमकों पर कार्यकर्ता भी खूब थिरके.
हाजीपुर-पटना मुख्य मार्ग पर पासवान चौक पर आगजनी किये जाने के बाद सड़क जाम कर दिया गया. सड़क पर वाहन लगाकर जाम किये जाने के बाद तमाशा देखने के लिए लोग जमा हो गये. वहीं, दूसरी ओर हाजीपुर-छपरा एनएच-19 पर नगर थाने के अंजानपीर चौक पर राजद कार्यकर्ताओं ने लिट्टी पार्टी का आयोजन किया.
पटना-हाजीपुर मुख्यमार्ग के महात्मा गांधी सेतु पर भी राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए सड़क जाम कर दिया. यहां अपना समय बिताने के लिए हरमोनियम समेत अन्य साज-बाज लेकर राजद कार्यकर्ता पहुंचे थे. समर्थकों के साथ सड़क पर बैठ कर राजद कार्यकर्ताओं ने लोकगीत का आनंद उठाया.
करीब 11 बजे राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव बंद को सफल बनाने और कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाने के लिए पटना के डाकबंगला चौराहा पहुंचे. इस दौरान तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव ने गिरफ्तारी भी दी.
सुबह करीब सात बजे ही मनेर के विधायक भाई वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में करीब 100-150 राजद कार्यकर्ताओं ने मनेर पड़ाव पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया. वहीं, पटना के बस स्टैंड के पास भी राजद कार्यकर्ताओं ने टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन जताया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. राजद कार्यकर्ताओं ने ‘बालू-गिट्टी का हाहाकार है, नीतीश-मोदी की बहार है’ के नारे भी लगाये. नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएच 31 पर स्थित सद्भावना चौक को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान मौजूद राजद के कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया और सरकार विरोधी नारे लगाये. नवादा में राजद कार्यकर्ताओं ने सुबह में ही खुल रही दुकानों को भी बंद कराया. वहीं, बांका में पटना इंटरसिटी ट्रेन को रोक कर राजद कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. मधुबनी में समाहरणालय के सामने राजद विधायक फैयाज अहमद ओर उनके समर्थक राजद कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया. पटना स्थित सिपारा में राजद कार्यकर्ताओं ने रेल चक्का जाम कर पटना-गया रेल खंड को बाधित कर दिया.
राष्ट्रीय जनता दल का बिहार बंद मुंगेर में अब तक काफी प्रभावकारी है. एक ओर जहां राजद कार्यकर्ताओं ने मुंगेर रेलवे स्टेशन में बेगूसराय-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन को रोक कर प्रदर्शन किया, वहीं दूसरी ओर मुंगेर शहर के पूर्व सराय, चौक बाजार सहित विभिन्न स्थानों पर राजद कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर यातायात को ठप कर दिया. सफिया सराय में राजद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय उच्च पथ-80 को जाम कर दिया है. इससे वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है. इधर, जमालपुर शहर के जुबली बेल चौक को भी जाम कर दिया है. राजद कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह आगजनी कर विरोध प्रदर्शित किया जा रहा है. कटिहार के कुरसेला में विधायक नीरज यादव के नेतृत्व में राजद कार्यकर्ताओं ने एनएचए-31 एवं एसएच-77 को जाम कर दिया. इससे सैकड़ों वाहन जाम में फंस गये. एनएच जाम करने से आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है.
सरकार के निर्णय वापसी के बावजूद तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट- नो कन्फ्यूजन! बिहार बंद मजबूती से जारी रहेगा
बालू-गिट्टी को लेकर राज्य सरकार द्वारा फैसला वापस लिये जाने के बावजूद बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल व पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर लिखा- ‘नो कन्फ्यूजन! राजद का बिहार बंद मजबूती से जारी रहेगा. सत्ता नहीं गरीबों के लिए संघर्ष ही हमारी राजनीति है.
राज्य में बालू की मौजूदा किल्लत को दूर करने और बेहतर बंदोबस्ती को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार की शाम ही अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर सभी रद्द और बिना बंदोबस्ती के बचे बालू घाटों की बंदोबस्ती नये सिरे से करने का निर्णय कर लिया. इसके तहत बालू घाटों को 100-100 हेक्टेयर क्षेत्रफल की यूनिटों में विभाजित करके बंदोबस्ती करने की बात कही. किसी एक ठेकेदार को एक से ज्यादा घाटों का ठेका नहीं दिये जाने का फैसला किया. सरकार ने फैसला किया कि किसी एक व्यक्ति का वर्चस्व स्थापित नहीं हो, इसके लिए ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को बालू घाटों का ठेका दिया जायेगा. वहीं, मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भी दावा किया कि 15-20 दिनों में राज्य में बालू उपलब्धता सुगम हो जायेगी. साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि बालू की दर सरकार तय करेगी, बाजार नहीं.
बालू-गिट्टी को लेकर सरकार में शामिल मंत्रियों और नेताओं ने जहां राजद नेताओं पर हमला बोला है, वहीं राजद नेताओं ने सरकार पर सीधा हमला बोला है. बिहार विधानसभा में नेता विरोधी दल व राजद नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्वीट कर कहा है कि जब तक सरकार मजदूरों की पूर्ण मांगों और पिछले महीनों में उनको हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई नहीं करती, राजद का विरोध और संघर्ष चलता रहेगा. वहीं, प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने राजद सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा है कि लालू प्रसाद यादव 351वें प्रकाश पर्व पर देश–विदेश से पटना पधार रहे मेहमानों को गलत संदेश देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद एवं उनकी पत्नी स्वयं बिहार के मुख्यमंत्री जैसे संवैधानिक पद संभाल चुके हैं, कम-से- कम उन्हें अतिथियों का ख्याल रहना चाहिए. ऐसे धार्मिक आयोजनों में राजनीति नहीं करनी चाहिए. मामला कोर्ट में है. लालू को कोर्ट के आदेश का पालन करना चाहिए, लेकिन वे ऐसा नहीं कर न सिर्फ संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं, बल्कि एक बार फिर देश में बिहार का नाम बदनाम करने का कुचक्र रच रहे हैं. वहीं, जदयू प्रवक्ता संजय सिंह ने भी प्रकाश पर्व के शुकराना समारोह के मौके पर बिहार बंद को लेकर कहा है कि बिहार की तारीफ सुन कर श्रद्धालु यहां आ रहे हैं. राजद प्रमुख बिहार बंद कर प्रदेश को बदनाम करने की साजिश कर रहे है.
बालू-गिट्टी को लेकर राजद के बंद पर जदयू प्रवक्ता सह विधान पार्षद नीरज ने राजद को चेतावनी देते हुए कहा कि बंद करनेवाले लोग सचेत रहें. कानून का पालन करें. नहीं तो, उन्हें कानूनी इंजेक्शन देते देर नहीं लगेगी. राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाना जानती है, वह अपना काम कर रही है. उन्होंने कहा कि बिहार में है कानून का राज है. राजद के लंपटीकरण के जो लोग हैं. वह बंद के दौरान सचेत रहें.