जनजीवन ब्यूरो / हैदराबाद: सिकंदराबाद से एक खतरनाक वाकया सामने आया है. एकतरफा प्यार में पागल प्रेमी ने एक लड़की को सरेआम जला डाला. महिला को आग लगाने वाला व्यक्ति उसका पूर्व कलीग है जो उसका पीछा किया करता था. पीड़िता लड़की का सिकंदराबाद के गांधी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उसकी शुक्रवार सुबह करीब साढ़े सात बजे मौत हो गई. घटना के बाद से ही फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि 24 साल की संध्या रानी महिला एक एल्यूमिनियम निर्माण इकाई में रिसेप्शनिस्ट का काम करती थी. प्रारंभिक जांच के अनुसार करीब 28 वर्षीय एक व्यक्ति ने कल शाम महिला को लालगुडा इलाके में बुलाया. यह जगह यहां से करीब 10 किलोमीटर दूर है. पुलिस ने बताया कि जैसे ही महिला वहां पहुंची, व्यक्ति ने उस पर अचानक मिट्टी का तेल डालकर उसे आग लगा दी.
पास से गुजर रहे कुछ लोग महिला की चीख सुनकर उसकी मदद के लिए पहुंचे और आग बुझाई. महिला 60 प्रतिशत तक जल गई थी. उसे अस्पताल ले जाया गया. सुमाथी ने कहा, ‘उसकी आज मौत हो गई. हम अब मामले से संबंधित धाराओं में भी बदलाव कर रहे हैं.’ पुलिस ने कल भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत मामला दर्ज किया था. इससे पहले एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति महिला से प्रेम करता था और उसे परेशान कर रहा था.
अधिकारी ने बताया कि लेकिन महिला ने कभी अपने परिवार वालों को व्यक्ति के बारे में नहीं बताया और न ही यह बताया कि वह उसे परेशान कर रहा था.