जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । गुजरात विधानसभा चुनाव के परिणान से उत्साहित कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राहुल गांधी शनिवार को गुजरात के दौरे पर जाएंगे और सबसे पहले गिर सोमनाथ जिले में सोमनाथ मंदिर में दर्शन करेंगे । बताया जा रहा है कि सोमनाथ मंदिर में दर्शन के बाद वह राज्य में पार्टी के नेताओं से मुलाकात भी करेंगे।
इससे पहले चुनाव प्रचार के दौरान जब राहुल गांधी सोमनाथ गए थे तो विवाद पैदा हो गया था। उनका नाम मंदिर के रजिस्टर में गैर-हिंदू वाले कॉलम में दर्ज किया गया था । बाद में कांग्रेस ने स्पष्ट किया था कि पार्टी की ओर से मंदिर के रजिस्टर में यह दर्ज नहीं किया गया है । बता दें कि चुनावों के दौरान राहुल गांधी के गुजरात में मंदिर दर्शन के मुद्दे पर विपक्ष लगातार हमलावर रही । हालांकि चुनाव में कांग्रेस के बेहतर प्रदर्शन के पीछे राहुल के मंदिर दर्शन को भी एक वजह माना जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार राहुल गुजरात में पार्टी के विभिन्न क्षेत्रों के नेताओं के साथ अलग-अलग मुलाकात भी करेंगे। शनिवार शाम वह अहमदाबाद के गुजरात विश्वविद्यालय सभागार में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेंगे। गुजरात चुनाव के दौरान राहुल की अगुवाई में पार्टी ने व्यापक प्रचार किया था। हालांकि, इस चुनाव में कांग्रेस को जीत तो नहीं मिली लेकिन पार्टी ने पिछले चुनाव के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन किया। यही वजह है कि राहुल ने भी हार के बाद दिए अपने बयान में कहा कि गुजरात का रिजल्ट बीजेपी के लिए झटका है। राहुल ने हार के बावजूद चुनावी नतीजों को अपने लिए संदेश बताया था।