जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली ।नए साल आने से पहले ही रिलायंस जियो ने के मौके पर दो नए धमाके किए हैं जिनसे अन्य टेलीकॉम कंपनियों की नींद उड़ी गई है। कंपनी ने 199 रुपये और 299 रुपये के दो प्लान पेश किए हैं जिनमें रोज 2 जीबी तक डाटा और अनलिमिटेड कॉलिंग मिलेगी।
सबसे पहले 199 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 28 दिनों की वैधता के साथ रोज 1.2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और मैसेज की सुविधा मिलेगी। इसके अलावा जियो ऐप के सब्सक्रिप्शन भी मिलेंगे।
इस प्लान के तहत रोज 2 जीबी डाटा मिलेगा। साथ ही में अनलिमिटेड कॉलिंग, मैसेज और ऐप के सब्सक्रिप्शन मिलेंगे। इस प्लान की वैधता भी 28 दिनों की है। यानी सिर्फ 299 रुपये में आपको 56 जीबी डाटा मिलेगा। हालांकि ये प्लान अभी कंपनी की वेबसाइट पर अपडेट नहीं हुए हैं। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात या फिर शनिवार को वेबसाइट अपडेट किया जाएगा।