जनजीवन ब्यूरो / मुंबई । कमला मिल कंपाउंड के रेस्तरां में लगी भीषण आग के मामले में बड़ी लापरवाही की बात सामने आई है। पुलिस और बीएमसी के अधिकारियों के मुताबिक जिस ‘1 अबव’ पब में आग लगी थी, उसमें आग से बचाव के नियमों का खुला उल्लंघन किया जा रहा था। जांच अधिकारियों के मुताबिक जिस पब में आग लगी थी, उसमें अतिक्रमण किया गया था और आपातकालीन दरवाजा भी इसके चलते बंद था। इसके चलते हादसे के वक्त लोगों को बाहर निकलने में मुश्किल हुई और 15 लोगों की दम घुटने से मौत हो गई।
अपनी डेली क्राइम रिपोर्ट में पुलिस ने बताया कि हादसे के वक्त पब के मैनेजर और अन्य स्टाफ लोगों को बचाने की बजाय मौके से भाग खड़े हुए। पुलिस ने कहा, ‘पब की ओर से आग से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा था। इसके अलावा आग लगने की स्थिति में लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए मैनेजमेंट ने कोई व्यवस्था नहीं की थी।’ पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आपातकालीन स्थिति में निकलने के लिए बने द्वार में तमाम बाधाएं थीं।