जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली । दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की लॉ की डिग्री की जांच के लिए शुक्रवार की सुबह दिल्ली पुलिस मुंगेर पहुंची । पुलिस टीम जितेंद्र की लॉ की फर्जी डिग्री की बाबत विश्वनाथ लॉ कालेज के प्राचार्य से करेगी पूछताछ और कालेज के अभिलेखों को भी खंगालेगी।
जितेंद्र तोमर ने इसी कालेज से लॉ की डिग्री हासिल की थी । संभावना है कि पुलिस टीम तोमर को लेकर भागलपुर विश्वविद्यालय भी आएगी । विश्वनाथ लॉ कालेज तिलकामांझी विश्विविद्यालय भागलपुर से संबद्ध है।
माना जा रहा है कि तोमर को पार्टी से बाहर निकाला जा सकता है। खबर के मुताबिक उन्होंने जब केजरीवाल से मुलाकात की थी तो उन्हें फर्जी आरटीआई दिखाई थी।
उन्होंने खुद को बेगुनाह साबित करने के लिए केजरीवाल से मुलाकात कर सफाई दी थी। मनीष सिसोदिया के एक ट्वीट ने भी इस पर मुहर लगा दी है।
ये भी पढ़ें