जनजीवन ब्यूरो /नई दिल्ली, केंद्र सरकार ने आगामी बजट सत्र की तारीखों का एलान कर दिया है। संसद का बजट सत्र 29 जनवरी से आरंभ होगा और एक फरवरी को संसद में बजट पेश होगा। यह जानकारी संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने दी।
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 जनवरी को संसद की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे और उसी दिन आर्थिक सर्वेक्षण सदन में प्रस्तुत किया जाएगा।वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) लागू होने के बाद यह देश का पहला बजट होगा। बजट को फरवरी के अंत में प्रस्तुत किए जाने की ब्रिटिशकालीन परंपरा को खत्म करते हुए इस साल जेटली ने पहली बार आम बजट को एक फरवरी को पेश किया था। मंत्री ने बताया कि नौ फरवरी से सत्रावकाश रहेगा और पांच मार्च को सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होगा। सत्रावसान छह अप्रैल को होगा।
ADVERTISEMENT