जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली : सीबीएसई एग्जाम घोषित होने के बाद अब ICSE और ISC बोर्ड ने भी अपनी परीक्षाओं की तारीख का ऐलान कर दिया है। आईसीएसई 10वीं की परीक्षाएं 26 फरवरी से होंगी वहीं आईएससी 12वीं के छात्र 7 फरवरी से परीक्षाएं देंगे।
परीक्षाओं की तारीख इस साल होने वाले चुनावों को ध्यान में रखते हुए रखी गई हैं। ताकि चुनावों के चलते बच्चों की पढ़ाई पर कोई फर्क न पड़े। वहीं इस बार बोर्ड ने बच्चों के पास होने के नए नियम बनाए हैं।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) द्वारा बुधवार को 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की डेट शीट (परीक्षा तिथि) जारी कर दी गई। सीबीएसई ने जानकारी दी कि दोनों बोर्ड परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होंगी। दसवीं की परीक्षा 5 मार्च से शुरू होकर 4 अप्रैल तक चलेंगी, जबकि 12वीं की परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 12 अप्रैल तक चलेंगी।
बता दें कि सीबीएसई की दसवीं-बारहवीं परीक्षा में इस साल 28.24 लाख से अधिक बच्चे परीक्षाएं देंगे। इसके अलावा इस साल से 10वीं कक्षा के सभी छात्रों के लिए बोर्ड परीक्षा अनिवार्य कर दी गई है, जो पहले वैकल्पिक थी।
वहीं डेट शीट तैयार करने से पहले इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा था कि किसी भी निर्धारित कार्यक्रम की तिथि से बोर्ड परीक्षा की तिथि ना टकराने पाएं। यही नहीं किसी राज्य के स्थानीय पर्व भी परीक्षा तिथियों के बीच ना आने पाएं। जिससे की बाद में परीक्षा तिथि को बदलना पड़े।
दसवीं क्लास की पहली परीक्षा सूचना और संचार तकनीक (information and communication technology) की होगी, जबकि 12वीं क्लास का पहला एग्जाम इंग्लिश का होगा.
CBSE के निर्देशों के अनुसार CBSE से संबद्ध विद्यालय अपनी प्रयोगात्मक परीक्षा जनवरी के मध्य से कराएंगे, जो 31 जनवरी तक पूरी हो जाएंगी.
CBSE की ओर से निरंतर और व्यापक मूल्यांकन (सीसीई) प्रणाली को अमान्य करने और बोर्ड परीक्षाएं फिर से शुरू कराने के निर्णय के बाद यह 10वीं की परीक्षा देने वाला पहला बैच होगा.
इसके अलावा ICSE और ISC ने भी अपने एग्जाम की तारीखों का ऐलान कर दिया है. ICSE के बोर्ड एग्जाम 26 फरवरी 2018 से शुरू हो रहे हैं, जबकि ISC के एग्जाम (थियोरी पेपर्स) 12 फरवरी 2018 से शुरू हो रहे हैं.
ICSE का पहला एग्जाम 26 फरवरी को इंग्लिश का होगा. वहीं अंतिम एग्जाम गणित का 27 मार्च को होगा.