जनजीवन ब्यूरो / सुलतानपुर । तीन तलाक पर लोकसभा में पारित बिल के बावजूद यूपी के सुलतानपुर जिले में एक महिला को पति ने सऊदी अरब से तलाक, तलाक, तलाक कहा है। मामले के सामने आने के बाद जिले के बल्दीराय थाने में मामला दर्ज किया गया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स के पासपोर्ट निरस्तीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि सुलतानपुर के बल्दीराय थाना क्षेत्र की निवासी रुबीना की शादी 17 दिसंबर 2012 को अमेठी के हफीज के साथ हुई थी। आरोप है कि शादी के बाद पीड़ित महिला रुबीना के पति ने उसके पिता से 2 लाख रुपये और बाइक की मांग की थी। इस मांग के पूरा ना होने पर उसने रुबीना को 31 दिसंबर 2013 को घर से निकाल दिया था। इसके बाद से ही रूबीना अपने मायके में रह रही थी।
एसपी के हस्तक्षेप के बाद दर्ज हुआ केस
कुछ दिनों पहले जब रूबीना ने अपने पति से अपने चार वर्षीय बच्चे के भरण पोषण और शिक्षा के लिये पैसों की मांग की तो पति हाफिज ने उसे सऊदी अरब से एसएमएस भेज कर ट्रिपल तलाक दे दिया। इसके बाद बदहवास रूबीना ने पुलिस अधीक्षक अमित वर्मा से मामले की शिकायत की। इसके बाद एसपी ने बल्दीराय पुलिस को इस संबंध में मामला दर्ज करने के निर्देश दिये।