जनजीवन ब्यूरो
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के आरोपी और पहले आईपीएल कमिश्नर ललित मोदी की मदद करने को लेकर विपक्ष ने हमला तेज़ कर दिया है, लेकिन भाजपा उनके साथ खड़ी हो गई है। विवाद सामने आने के बाद सुषमा ने पीएम नरेंद्र मोदी को सफाई भी दी है। साथ ही गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी इसी मुद्दे पर पीएम से मुलाकात की ।
सुषमा पर आरोप है कि उन्होंने ललित मोदी को ब्रिटेन में यात्रा करने के लिए दस्तावेज बनाने में मदद की जबकि ब्रिटेन में अपने रिश्तेदार के एडमिशन के लिए सुषमा ने ललित मोदी की मदद ली । सबसे अहम बात ये है कि जिस वक़्त सुषमा ने ललित मोदी की मदद की, उस वक़्त प्रवर्तन निदेशालय ललित मोदी की तलाश कर रहा था।
सुषमा ने ललित मोदी से संपर्क की बात तो मानी है और कहा कि विदेश मंत्री बनने के बाद वह जुलाई 2014 में ललित मोदी के संपर्क में थीं । हालांकि ट्विटर पर सुषमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट करके अपनी सफाई भी पेश की है।
सुषमा अपनी सफाई पेश कर रही हैं, लेकिन विपक्ष सुषमा स्वराज पर जोरदार हमले कर रहा है। मामला इसलिए गंभीर है क्योंकि ललित मोदी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय का नोटिस आज भी अस्तित्व में है। इस मामले में ईड आज भी ललित मोदी की तलाश कर रहा है।
सुषमा ने ट्वीट किया है, जुलाई 2014 में ललित मोदी ने फोन किया और कहा कि उनकी पत्नी कैंसर पर पीड़ित है और 4 अगस्त को पुतर्गाल में सर्जरी होनी है। ललित मोदी ने मुझसे कहा कि उन्हें कंसेंट पेपर पर दस्तखत करने के लिए हाजिर रहना है।
सुषमा ने आगे लिखा है, ‘ललित ने मुझे बताया कि उन्होंने लंदन में ट्रैवल डॉक्युमेंट्स के लिए अप्लाई किया है और ब्रिटेन सरकार दस्तावेज देने के लिए तैयार है, मगर UPA सरकार के एक सर्कुलर की वजह से वे ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि इससे भारत-ब्रिटेन संबंधों पर असर पड़ेगा।’
कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह और शकील अहमद ने सुषमा स्वराज से इस्तीफे की मांग की है। कांग्रेस का कहना है कि एक शख्स भगोड़ा है और दूसरी तरफ विदेश मंत्री उसकी मदद कर रहा है। अगर सुषमा में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वे इस्तीफा दे दें।
आप नेता आशुतोष का कहना है कि जिस शख्स पर इतने गंभीर आरोप हों, विदेश मंत्री उसकी मदद करे, ये बहुत शर्मनाक है। आशुतोष ने कहा कि सुषमा को खुद इस्तीफा दे देना चाहिए या मोदी को कदम उठाना चाहिए, लेकिन उन्हें मोदी से उम्मीद नहीं है क्योंकि उनकी कैबिनेट में पहले ही से मुजफ्फरनगर दंगों के संजीव बालियान और बलात्कार आरोपी नेहाल चंद शामिल हैं । ईडी ने ललित मोदी पर दो केस दर्ज कर रखे हैं। ललित मोदी ने वर्ल्ड स्पोर्ट्स को आईपीएल के प्रसारण के लिए 425 करोड़ का ठेका दिया था. ईडी इसकी जांच कर रही है। आरोप है कि इसमें 125 करोड़ ललित मोदी को मिले थे.