जनजीवन ब्यूरो / नई दिल्ली । स्वदेशी अपनाने का नारा देने वाले बाबा रामदेव अब विदेशी कंपनियों से हाथ मिला लिया है.हालांकि बाबा रामदेव रामदेव ने आज कहा कि वह देश में किसी भी तरह के प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) के खिलाफ हैं. आज बाबा रामदेव ने अमेरिकी कंपनी अमेजन सहित आठ ई-रिटेलरों के साथ उनके प्लेटफॉर्म पर पतंजलि के उत्पादों की बिक्री के लिए करार के मौके पर आज यहां संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही. उनका यह बयान ऐसे समय आया है जब सरकार ने पिछले सप्ताह ही एकल ब्रांड खुदरा स्टोरों के लिए ऑटोमेटेड मार्ग से शत-प्रतिशत एफडीआई की मंजूरी दी है. मोदी सरकार के सत्ता में आने से पहले वह एफडीआई के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के साथ खड़े थे. एफडीआई पर उनकी राय पूछने पर बाबा रामदेव ने कहा मेरा मत एफडीआई के खिलाफ है, लेकिन अभी मैं इस विषय में ज्यादा बोलकर कोई राजनीतिक पंगा नहीं लेना चाहता.
एक अन्य प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि उन्हें विदेशी प्रौद्योगिकी, विज्ञान या मशीनरी अपनाने में कोई आपत्ति नहीं है. पतंजलि की प्रयोगशालाओं तथा संयंत्रों में भी इनका उपयोग किया जाता है. इस संदर्भ में अमेजन के साथ करार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कोई सीधा उत्तर नहीं दिया लेकिन कहा पतंजलि किसी भी कीमत पर विदेशी कंपनी के साथ पार्टनरशिप नहीं करेगी.” उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि कोई विदेशी कंपनी कर्ज के तौर पर पतंजलि को वित्तीय मदद देना चाहे तो उसमें उन्हें कोई आपत्ति नहीं होगी.
रामदेव ने घोषणा की कि पतंजलि स्टोर से नियमित रुप से खरीददारी करने वाले ग्राहकों को पांच लाख रुपए की दुर्घटना वीमा की जाएगी। इससे करोड़ों ग्राहकों को लाभ मिलेगा। साथ ही उत्पादों की बिक्री भी बढ़ेगी। देश की बड़ी कंपनियों में शुमार हो गई बाबा रामदेव व आचार्य बालकृष्ण की कंपनी पतंजलि अब अपने उत्पादों को ग्राहकों तक |ऑनलाईन तक पहुंचाने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे। इसके लिए पतंजलि ने आज दस ई—कामर्स कंपनियों और प्रोडेक्ट एग्रीग्रेटरों के साथ समझौते किया है। एमेजॉन, फिल्पकार्ड, ग्रोफर, क्लॉउडटेल, बिगबास्केट, पेटीएम मॉल शॉपक्लूज और एचडीएफसी बैंक के साथ दो दवा उपलब्ध कराने वाली कंपनियों नेटमेड और 1एमजी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक प्रेसवार्ता में बाबा रामदेव ने कहा कि स्वेशी उत्पादों को घर—घर पहुंचाने के लिए पतंजलि ने एक साथ इतनी कंपनियों के साथ करार किया है। बाबा रामदेव ने बताया कि पतंजलि के उत्पादों को देश के कोने—कोने तक ले जाने के लिए 20 हजार लोगों को नौकरी दी जा रही है। जिसमें सभी पद के लिए युवक/युवतियों को रखने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।
बाबा राम देव ने बताया कि इन कंपनियों के साथ करार करने के बाद ग्राहकों केा पंतजलि के एक्सक्लुसिव स्टोरों और दूसरे खुदरा दुकानदारों तक जाने की जरूरत नहीं है। उन्हे पतंजलि के सारे उत्पाद एमआरपी पर ही आॅन लाईन प्लेटफार्मों पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने बताया कि पतंजलि के इस प्रयास से युवाओं को काफी लाभ होगा जो आॅन लाईन प्लेटफार्म से खरीददारी पर काफी व्यवस्त रहते हैं।
इसके लिए जो इकोसिस्टम बनाया गया है वह इतना वृहत है कि 10 लाख आर्डर को एक दिन में निपटा सकेगा। बाबा ने बताया कि इस करार से उम्मीद की जा रही है कि आॅन लाईन बिजनेस की हिस्सेदारी कुल टर्नओवर 15 प्रतिशत रहेगी। बाबा ने इससे पूर्व भी बिगबाजार के साथ अपने उत्पादों को बेचने का एक करार किया हुआ है।