जनजीवन ब्यूरो अहमदाबाद, पीएम नरेंद्र मोदी और इस्राइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू अहमदाबाद में आईक्रिएट इवेंट में दोनों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएम मोदी ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित किया। इसके साथ ही बेंजामिन नेतन्याहु ने भी वहां उपस्थित लोगों को संबोधित किया।
पीएम नरेंद्र ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले साल मैंने उन्हें गुजरात आने का न्यौता दिया था। वह इस साल आए और गुजरात भी आए। इस मौके पर पीएम ने कहा कि किसी भी संस्था का महत्व उसके स्थापना के साथ नहीं आंका जा सकता है। बाद में यह पता चलता है। पूरी दुनिया में गुजरात और गुजरातियों का नाम है। यह नाम फार्मेसी के क्षेत्र में है। आज से कुछ वर्ष पहले गुजरात में फार्मेसी का कॉलेज आईक्रिएट खुला था। यहां से निकलने वाले नौजवानों से देश को काफी उम्मीदें हैं। ये लोग पूरे विश्व में भारत का नाम रोशन करेंगे।मैं तब भी चाहता था कि इस संस्था से इजरायल को जोड़ा जाए। इससे भारत की इस संस्था को लाभ होगा और इससे देश को भी लाभ होगा। पानी के संरक्षण, कृषि उत्पादन, साइबर सिक्यूरिटी आदि ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां पर भारत इस्राइल का लाभ ले सकता है।इजरायल के लोगों ने पूरी दुनिया में साबित किया है कि देश का आकार नहीं, देशवासियों का संकल्प, देश को आगे ले जाता है। भारत और इजरायल के लोगों को और करीब लाने में इनोवेशन की बड़ी भूमिका है। हमारे युवाओं के पास एनर्जी भी है और उत्साह भी, उनको चाहिए तो थोड़ा सा एनकरेजमेंट, थोड़ी सी मेंटरशिप, थोड़ा सा नेटवर्क, थोड़ा सा सपोर्ट जरूरी है।
वहीं आइक्रिएट सेंटर में नेतन्याहू ने तमाम उद्योगपतियों को संबोधित किया। आखिर में उन्होंने जय हिंद! जय भारत! के साथ जय इजरायल कहा और प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद अदा किया। इस दौरान इजरायली पीएम नेतन्याहू ने कहा कि लोग अभी तक दो I के बारे में जानते हैं आई पैड और आई पॉड लेकिन अब दुनिया को आइक्रियेट के बारे में जानना होगा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने विजन से देश को आगे बढ़ा रहे हैं। नेतन्याहू ने इस दौरान एक 14 साल के बच्चे का जिक्र किया, जिसने एक ड्रोन बनाया है। नेतन्याहू ने कहा कि मैं और पीएम मोदी दोनों अभी युवा हैं। हमारी सोच युवा है हम भविष्य के बारे में सोचते हैं।